स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : आईपीएल 2022 का जब भी जिक्र होगा 27 अप्रैल को खेले गए 40वें मैच गुजरात और हैदराबाद बीच हुए मैच का जिक्र जरूर होगा। राशिद खान ने जैसे ही विनिंग छक्का लगाया, स्टेडियम में मौजूद हार्दिक की पत्नी नताशा स्टैनकोविक अपनी सीट से उछल पड़ीं, वहीं हार्दिक डगआउट में मुस्कुराते नजर आए। दोनों टीमों ने आखिरी ओवर में 25-25 रन ठोके, लेकिन हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटन्स ने अपने खाते में जीत दर्ज की और हैदराबाद को करीबी मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा।