स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : राजस्थान रॉयल्स के युवा ऑलराउंडर रियान पराग और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के शानदार पेसर हर्षल पटेल के बीच आईपीएल मैच के दौरान तीखी बहस हो गई। अंतिम ओवर में जब रियान पराग ने जैसे ही डीप मिडविकेट बाउंड्री पर पटेल को चौका जड़ा, दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस हो गई। लेकिन हद तो तब हो गई जब मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी परंपरा के अनुसार एक दूसरे से मिलते हुए पवेलियन लौटते हैं, वहां पर जब रियान पराग हर्षल पटेल से हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़े तो हर्षल पटेल ने राजस्थान के युवा खिलाड़ी को नजरअंदाज करते हुए अपना गुस्सा जाहिर कर दिया। जाहिर तौर पर क्रिकेट जगत हर्षल पटेल की इस हरकत से खुश नहीं होगा।