स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : आईपीएल 2022 के 39वें मैच में राजस्थान की ओर से कुलदीप सेन ने चार विकेट लिए। वहीं, रविचंद्रन अश्विन को तीन विकेट झटके। इस मैच में राजस्थान के यह दोनो खिलाड़ी ने गेंदबाजी में अपना जलवा दिखाया।
राजस्थान रॉयल्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 144 रन बनाए और बैंगलोर के सामने 145 रन का लक्ष खड़ा कर दिया। 145 रन की पीछा करते हुए बैंगलोर 19.3 ओवर में ही 10 विकेट गंवाकर 115 रन पर राजस्थान के सामने घुटने टेक दिए और 29 रन से मैच हार गई।