भारत ने एलएसी पर तैनात किया फाइटर जेट राफेल

author-image
New Update
भारत ने एलएसी पर तैनात किया फाइटर जेट राफेल

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: चीन की गुस्ताखी का जवाब देने के लिए भारत ने अग्रिम मोर्चे पर लड़ाकू विमान राफेल तैनात किया है। बुधवार को भारतीय वायुसेना ने इस बात की जानकारी दी। राफेल की तैनाती से वास्तविक नियंत्रण रेखा के पूर्वी कमान पर भारत की ताकत बढ़ गयी है। भारत ने हासीमारा के वायुसेना एयरबेस पर फ्रांस से खरीदे गये राफेल फाइटर जेट को तैनात किया है।



बता दें कि इससे पहले हासीमारा में मिग-27 की तैनाती की गयी थी। राफेल के आ जाने के बाद मिग-27 को हटा दिया गया है और इसकी जगह राफेल की तैनाती की गयी है। पिछले दिनों खबरें आयी थी कि एलएसी पर चीन अपनी वायुसेना की ताकत बढ़ा रहा है। चीन ने करीब 16 वायुसेना एयरबेस को मजबूत बनाया है। इसमें से कई एयरबेस नये बनाये गये हैं।