स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : पंजाब ने चेन्नई को दिया 188 रन का लक्ष्य। पंजाब ने आखिरी दो ओवर में 35 रन बनाए। आईपीएल 2022 में आज 38वां मुकाबला में चेन्नई के खिलाफ पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खो कर 187 रन किए। शिखर धवन 88 रन बनाकर नाबाद रहे और उनके अलावा भानुका राजपक्षा ने 32 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली। चेन्नई की तरफ से ड्वेन ब्रावो ने सबसे अधिक दो विकेट लिए।