पंजाब की राजपक्षे को मिला जीवनदान

author-image
Harmeet
New Update
पंजाब की राजपक्षे को मिला जीवनदान

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : भानुका राजपक्षा की किस्मत या तो अच्छी है या फिर चेन्नई की फिल्डिंग खराब हो रही है। यही कारण है कि भानुका को दूसरी बार जीवनदान मिला है। इस बार रवींद्र जडेजा की गेंद पर मिचेल सैंटनर ने उनका आसान कैच छोड़ दिया। नौवें ओवर की पांचवीं गेंद पर यह कैच छोड़ी। 10 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर: 72/1, शिखर धवन (27*), भानुका राजपक्षे (19*)।