इमैनुएल मैक्रों दूसरी बार फ्रांस के राष्ट्रपति बने

author-image
New Update
इमैनुएल मैक्रों दूसरी बार फ्रांस के राष्ट्रपति बने

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इमैनुएल मैक्रों लगातार दूसरी बार फ्रांस के राष्ट्रपति के लिए निर्वाचित हो गए हैं। राष्ट्रपति चुनाव के अंतिम मतदान में उन्होंने धुर दक्षिणपंथी मरीन ले पेन को मात दी। रविवार को वोटों के आरंभिक अनुमानों में मैक्रों को 58.8 फीसदी वोट मिले, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी मरीन ले पेन केवल 41.2 प्रतिशत वोट हासिल कर सकीं। ले पेन के मुकाबले मैक्रों की जीत प्रत्याशित मानी जा रही थी। क्योंकि पहले चरण की वोटिंग के बाद इन दोनों शीर्ष उम्मीदवारों से पिछड़ने के बाद धुर वामपंथी ज्यां लुस मेलेंकों ने मध्यमार्गी मैक्रों की नीतियों से सहमत न होने के बावजूद उन्हें समर्थन देने की घोषणा की थी। उन्होंने अपने समर्थकों से अपील की थी कि ले पेन को एक भी वोट न डालें। मैक्रों को नाटो और यूरोपीय संघ का पक्षधर माना जाता है। राष्ट्रपति चुनाव में हिंसा भी हुई।