स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने कस्टम क्लीरियेंस के नाम पर देश भर में लोगों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपी देश भर के करीब 100 से ज्यादा लोगों से ठगी कर चुके हैं। ये ठगी के लिए करीब 300 मोबाइल फोन इस्तेमल कर रहे थे। पुलिस ने दस हजार घरों को जांच किया उसके बाद आरोपियों गिरफ्त में आए है और इनके पास से सात महंगे मोबाइल, दो एटीएम कार्ड व लैपटॉप आदि बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इस गिरोह के विदेशी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।