एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: नींबू के लगातार बढ़ते भावों के बीच उत्तर प्रदेश, बिहार के बाद बाद अब यह राजस्थान में चोरों के निशाने पर आ गया है निंबू। निंबू की चोरी रोकने के लिए पहलवान और पहरेदार रखे जा रहे है। हालात ये हो गये हैं कि सब्जी मंडी में अब चोर निंबू पर धावा बोलने लगे हैं। जयपुर की सबसे बड़ी मुहाना सब्जी मंडी में नींबू चोरी की वारदातें बढ़ने लगी हैं। चोर मुहाना मंडी से नींबू के कई कैरेट, कट्टे और कार्टन चोरी कर ले गये। मंडी मे नींबू चोरी की बढ़ती वारदातों से परेशान व्यापारियों ने स्थानीय थाने में इसको लेकर शिकायत दर्ज करवाई है। उसके बाद अब पुलिस नींबू चोरों को पकड़ने में जुट गई है।