New Update
/anm-hindi/media/post_banners/CUlu0tNJqn6b8FbcUiNz.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: कोलकाता और गुजरात के मैच में आंद्रे रसेल को चार रन के स्कोर पर बड़ा जीवनदान मिला है। यश दयाल ने शमी के हाथों आंद्रे रसेल को कैच करा दिया था, लेकिन यह नो गेंद निकली और रसेल को जीवनदान मिल गया। गुजरात को यह नो गेंद महंगी पड़ सकती है। 13 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर पांच विकेट पर 98 रन है। जीवनदान मिलने के बाद रसेल दो गेंद में 12 रन बना चुके हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)