कोरोना संक्रमण में दिल्ली के कई जिले अति संवेदनशील

author-image
Harmeet
New Update
कोरोना संक्रमण में दिल्ली के कई जिले अति संवेदनशील

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बीते तीन सप्ताह से दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में काफी तेजी से कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 15 से 21 अप्रैल के बीच जब देश के 700 से भी ज्यादा जिलों की समीक्षा की गई तो पता चला कि दिल्ली से सटे गुरुग्राम और गौतमबुद्ध नगर में साप्ताहिक संक्रमण दर 12 फीसदी से भी अधिक दर्ज की गई है। इसके चलते इन जिलों को अति संवेदनशील माना जा रहा है। रोजाना राष्ट्रीय स्तर पर मिलने वाले संक्रमित रोगियों में से 40 से 45 फीसदी तक दिल्ली और आसपास के शहरों से संबंधित हैं। दिल्ली सरकार के अनुसार अप्रैल माह में ही दिल्ली से 333 कोरोना संक्रमित मरीज बाहरी राज्यों में जा चुके हैं।