स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: डोरंडा कोषागार मामले में सजा काट रहे लालू यादव को झारखंड उच्च न्यायालय से जमानत मिली है। बीमारियों और सजा एक साथ झेल रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाईकोर्ट ने दस लाख रुपयों के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है। सीबीआई की तमाम दलीलों को खारिज करते हुए अदालत ने आधी सजा पूरा होने और विभिन्न बीमारियों और उम्र को ध्यान में रखते हुए लालू यादव को जमानत दी है।