देश में आए 2,451 नए मामले, 54 की हुई मौत

author-image
New Update
देश में आए 2,451 नए मामले, 54 की हुई मौत

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, कि भारत ने पिछले 24 घंटों में 2,451 नए कोविड मामले और 54 मौतें दर्ज की हैं। नई मौतों के साथ देश में इस महामारी से मरने वालों की तादाद 5,22,116 तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 1,589 मरीजों के ठीक होने से कुल ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,16,068 हो गई है। भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 14,241 पर है।