स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में ट्रेनिंग सेंटर और स्कूल पर बुधवार 20 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। जबकि अभी 87 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। घायलों में कई लोगों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। लिहाजा मृतकों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।