चोर के चौरासी बुद्धि

author-image
Harmeet
New Update
चोर के चौरासी बुद्धि

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: शराबबंदी के बाद बिहार में शराब पीना और बेचना दोनों कानूनन अपराध है लेकिन कहते है न "चोर के चौरासी बुद्धि" बिहार में शराब तस्कर शराब तस्करी के ऐसे-ऐसे तरीके ढूंढ निकालते हैं जिसे देखकर पुलिस भी हैरान हो जाती है। सुपौल पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ऑटो में शराब तस्करी की जा रही है घंटों की मशक्कत के बाद भी पुलिस शराब का पता नहीं लगा पाई। पुलिस ने ऑटो के एक-एक भाग को अलग करना शुरू किया और जैसे ही पुलिस ने ऑटो की छत को हटाया दंग रह गई। ऑटो की पूरे छत को शराब के तहखाने में तब्दील कर दिया गया था जिसके जरिए तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने ऑटो की छत से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की। इसके बाद पुलिस ने तत्काल पूरे इलाके में ऑटो की जांच करने का आदेश जारी कर दिया है। अब पुलिस हर ऑटो की छत की खासतौर पर जांच कर रही है।