HBD: 250 बार रिजेक्ट होने के बाद भी एक्टर ने नहीं मानी हार

author-image
New Update
HBD: 250 बार रिजेक्ट होने के बाद भी एक्टर ने नहीं मानी हार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आदित्य चोपड़ा की फिल्म ‘मर्दानी’ से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाले ताहिर को पहले काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। उन्होंने तीन साल लगातार ऑडिशन दिए और 250 बार रिजेक्ट हुए, लेकिन उन्होंने अपने जुनून को कम नहीं होने दिया। ताहिर जब पहले दिन 'मर्दानी' के सेट पर पहुंचे तो उन्हें गार्ड ने पीछे से पकड़ा और अंदर जाने से रोक दिया था। 'मर्दानी' में उन्होंने एक नेगेटिव किरदार निभाकर लोगों के दिलों में अपने लिए जगह बना ली। इसके लिए उन्हें बेस्ट नेगेटिव रोल का अवॉर्ड भी मिला था। वह कई फिल्मों में साइड रोल करते भी कर चुके हैं।