VIDEO: 'समंदर में नहाके' सारा का डांस

author-image
New Update
VIDEO: 'समंदर में नहाके' सारा का डांस

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सारा अली खान फैंस को इम्प्रैस करने का एक भी मौका नहीं छोड़तीं। इंस्टाग्राम पर उनके मजेदार रील्स और वीडियो मिनटों में ही वायरल हो जाते हैं। सारा का 'नमस्ते दर्शकों' सेगमेंट सोशल मीडिया पर पहले से ही हिट हो चुका है। अब सारा अली खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने हेयरस्टाइलिस्ट के साथ डांस 'समंदर में नहाके' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। सारा अली खान और उनके हेयरस्टाइलिस्ट Sanky Evrus नमक के बने पहाड़ के सामने नाचते नजर आ रहे हैं। सारा ने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर लिखा है-नमक में चमक, ठुमक ठुमक।'