पहली बार प्रकाश पर्व पर जगमगाया लाल किला

author-image
New Update
पहली बार प्रकाश पर्व पर जगमगाया लाल किला

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पहली बार प्रकाश पर्व पर दिल्ली का लाल किला जगमगाया। बुधवार शाम यहां मौजूद हर कोई शख्स लेजर लाइट शो को देख आकर्षित हो रहा था। लाइट के जरिए लोगों को सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर जी के दर्शन भी हुए। साथ ही अलग-अलग रंगों के जरिए लाल किले की खूबसूरती लोगों को आकर्षित कर रही थी।



जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित दो दिवसीय कार्यक्रम शुरू हुआ। पहले दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम में मौजूद रहे। जबकि गुरुवार के कार्यक्रम में यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री गुरु तेग बहादुर जी की स्मृति में डाक टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे। इस मौके पर उनका संबोधन भी होगा।



केंद्रीय संस्कृति मंत्रलय और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) की ओर से आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम शाम छह बजे से शुरू होने के बाद देर रात तक चलता रहा। आयोजन स्थल को आकर्षक तरीके से सजाया गया और भव्य मंच भी बनाया गया है।