स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स और दिल्ली के बीच खेले गए आज के मैच में गेंदबाजों के लाजवाब प्रदर्शन के दम पर दिल्ली ने पंजाब को सिर्फ 115 रन पर रोक दिए। 115 रन का पीछा करते हुए दिल्ली ने पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर की विस्फोटक ओपनिंग साझेदारी के दम पर 9 विकेट से जीत हासिल कर ली। दिल्ली ने सिर्फ 11 ओवरों में ही ये लक्ष्य हासिल किए। इस जीत से सिर्फ 2 पॉइंट्स ही हासिल नहीं, बल्कि अपने नेट रनरेट को भी तगड़ा उछाल दिया। दिल्ली की ये 6 मैचों में तीसरी जीत है।