स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: असदुद्दीन ओवैसी जहांगीरपुरी पहुंचे हैं। हालांकि पुलिस ने उनको बीच में ही रोक लिया है। इसको लेकर उन्होंने कहा कि पुलिस आगे नहीं जाने दे रही है। सवाल किया कि बिना अनुमित शोभा यात्रा क्यों निकाली गई। अरविंद केजरीवाल की पार्टी इस मुद्दे पर चुप क्यों है। बिना नोटिस के कार्रवाई क्यों की गई। उन्होंने भाजपा पर संविधान को कमजोर करने का आरोप लगाया। असदुद्दीन ओवैसी के पहुंचते ही भारी संख्या में उनके समर्थकों ने उनको घेर लिया।