स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने साल 2022 के लिए युवा वैश्विक नेताओं की सूची जारी की है। इस सूची में शामिल लोगों में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा, एडलवाइज म्यूचुअल फंड की सीईओ राधिका गुप्ता, यूक्रेन के उप प्रधानमंत्री व डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन मंत्री मिखाइलो फेडोरोव को भी जगह मिली है।
बुधवार को सामने आई इस सूची में प्रोफेसर योइची ओकिलाई, संगीतकार और कंपोजर विजम जूब्रान, स्वास्थ्य न्याय अधिवक्ता जेसिका बेकरमैन और एनजीओ की संस्थाप जोया लित्विन का नाम भी शामिल है।