कोरोना को लेकर राहुल गांधी फिर से भाजपा सरकार पर साधा निशाना

author-image
Harmeet
New Update
कोरोना को लेकर राहुल गांधी फिर से भाजपा सरकार पर साधा निशाना

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया है कि भाजपा सरकार की लापरवाही के चलते कोरोना वायरस महामारी के दौरान 40 लाख भारतीयों की मौत हुई है और साथ ही उन्होंने सभी मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की एक बार फिर से मांग की। राहुल ने ट्विटर पर न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें उन्होंने दावा किया गया है कि भारत दुनियाभर में कोविड से हुई मौत के आंकड़े सार्वजनिक करने के विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रयासों में बाधा डाल रहा है।