राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती लगभग पूरी हो चुकी है और तृणमूल प्रार्थी से अजय बढ़त ले ली है। आप को बता दे मंगलवार को पश्चिम बंगाल के आसनसोल की लोकसभा और बालीगंज विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हुए थे। आसनसोल लोकसभा सीट से तृणमूल की ओर से बिहारी बाबू कहे जाने वाले एवरग्रीन स्टार और पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ खड़ी भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा का आरोप है कि मतगणना केन्द्र से निकलते समय उनकी कार पर हमला हुआ है।