आसनसोल लोकसभा उपचुनाव, कड़ी सुरक्षा के बिच वोटों की मतगन्ना शुरू

author-image
New Update
आसनसोल लोकसभा उपचुनाव, कड़ी सुरक्षा के बिच वोटों की मतगन्ना शुरू

राहुल पासवान, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल आसनसोल लोकसभा उपचुनाव की मतगन्ना आज करीबन सुबह आठ बजे शुरू होना है। ऐसे मे आसनसोल मे स्थित एक निजी संस्थान मे बनाये गए मतगन्ना सेंटर के अंदर से लेकर बाहर तक राज्य और केंद्रीय बलों की कड़ी सुरक्षा की वेवस्था की गई है। मतगन्ना सेंटर मे आने व जाने वाले तमाम लोगों की बारीकी से जाँच तो की जा रही है। साथ मे उनपर कड़ी नजरदारी भी रखी जा रही है। वो इस लिये की मतगन्ना सेंटर मे कहीं मतगन्ना सुरक्षा मे कोई चूक ना हो जाये, वहीं इस दौरान मतगन्ना सेंटर के अंदर से लेकर बाहर तक विभिन्न राजनितिक दलों के नेताओं वा कर्मियों सहित उनके उमीदवार टकटकी लगाए बैठे हैं। की कब मतगन्ना शुरू होगी और उनके पक्ष मे मतगन्ना का फल आएगा ऐसे मे भाजपा इस उपचुनाव मे एक बार और हैट्रिक लगाने के फिराक मे नजर आ रही है। तो वहीं दूसरी ओर तृणमूल आसनसोल मे अपना खाता खोल एक नया इतिहास रचने की सपने देखना शुरू कर चुकी है। ऐसे मे अब देखना यह है, की मतगन्ना का फल किस पार्टी के पक्ष मे जाता है।