स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: फिल्म अभिनेता यश की लेटेस्ट फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ को रिलीज के पहले ही दिन उत्तर भारत में जबरदस्त प्यार मिला है। फिल्म ने दिल्ली-एनसीआर के अलावा जयपुर, चंडीगढ़, भोपाल और सूरत में भी कमाल का कारोबार किया। इस फिल्म ने चेन्नई और हैदराबाद में दर्शकों को खूब प्रभावित किया है। फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का कारोबार सबसे कम मुंबई फिल्म वितरण क्षेत्र में रहा। हिंदी सिनेमा के लिए कमाई का सबसे बड़ा वितरण क्षेत्र रहे मुंबई में फिल्म कारोबार लगातार घटते जाने से फिल्म निर्माताओं और वितरकों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है।