माँ काली का आशिर्वाद लेने पहुंची अग्निमित्र पॉल, की पूजा अर्चना

author-image
New Update
माँ काली का आशिर्वाद लेने पहुंची अग्निमित्र पॉल, की पूजा अर्चना

पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: गुरुवार को आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 19 के ताल पाड़ा स्थित काली मंदिर में आसनसोल उपचुनाव के लोकसभा भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अग्निमित्र पॉल ने माँ काली की आशिर्वाद और पूजा अर्चना की साथ ही बाबा भीम राव आंबेडकर के तस्वीर पर माल्यदान किया। भाजपा कार्यकर्ताओ ने लच्छीपुर गेट से रैली के माध्यम से सीतारामपुर तालपाड़ा काली मंदिर तक लाया गया जहाँ महिला कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर सम्मानित किया।

इस दौरान श्रीमती अग्निमित्रा पॉल ने महिलाओं की समस्याओं को सुना। श्रीमती पॉल ने कहा आप के आशिर्वाद से मैं जीत रही हूँ। आप के यहाँ समुदायक भवन, के साथ रास्ते की समस्या का जल्द से जल्द निवारण करूंगी। एक दिव्यांग लड़की की समस्या का समाधान का अस्वासन दिया। वही आसनसोल जिला भाजपा युवा नेता टिंकू वर्मा, मंडल 4 का सचिव काजल दास, सिधेस्वर राय, संकर यादव, रतन सिंह, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष रूपा दास ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान भाजपा युवा नेता टिंकू वर्मा ने श्रीमती अग्निमित्रा पॉल को जीत से पहले ही आसनसोल सांसद होने की बधाई देने के साथ उनका स्वागत किया। साधारण जनता आसनसोल की भाजपा सांसद की जीत को लेकर सुनिश्चित है। आज आप सभी महिला, पुरुष, युवाओ ने जिस तरह से भाजपा के पक्ष में वोट किया है वह आसनसोल सांसद के लिए सभी का आशिर्वाद है। आज के इस कार्यक्रम में काफ़ी सँख्या में वार्ड no 19 के साधारण जनता का हुजूम था।