एएनएम न्यूज, ब्यूरो: फरक्का थाना क्षेत्र में एनटीपीसी मोड़ के पास ऐक्सिस बैंक से 1.1 करोड़ की लूट के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन अपराधियों को झारखंड के साहिबगंज जिले राधानगर थाना क्षेत्र के श्रीधर की 9 नंबर कॉलोनी से पकड़ा है। अपराधियों की पहचान विश्वजीत राय, अरुण सरकार और प्रभाकर सिकदार के रूप में की गई है। उनके पास से लूट की राशि और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद कर ली गई है। राधानगर थाना प्रभारी ने गुरुवार को फरक्का पहुंचकर तीनों आरोपियों की पहचान की।
आप को बता दे बुधवार को दोपहर चार बाइक पर सवार बदमाश हथियार से लैस होकर बैंक के अंदर घुसे। बैंक में मौजूद कर्मचारियों और ग्राहकों को धमकाते हुए करोड़ रुपए लूटे और फरार हो गए। इस दौरान दो बाइक से तीन अपराधी झारखंड के बरहड़वा की ओर भागे। पुलिस ने इनका पीछा कर दबोच लिया। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। अब तक की जांच में पता चला है कि 11 अपराधियों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है।