एएनएम न्यूज, ब्यूरो: अस्पताल में भर्ती मरीजों को एक्सपायरी डेट वाला दूध दिया गया, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन फौरन हरकत में आया है। यूपी के बलिया में जिला महिला अस्पताल के सीएमएस ने इस मामले पर जांच बिठा दी है और दूध सप्लाई करने वाले वेंडर से इस पर स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही लापरवाही बरतने की वजह से वेंडर को ब्लैक लिस्ट करने का नोटिस भी थमा दिया है।