स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,007 मामले सामने आए हैं। कल के मुकाबले में कोरोना के मामलों में 7.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। एक दिन पहले देश में कोरोना के 1,088 मामले सामने आए थे। इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में भी काफी गिरावट दर्ज की जा रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर के 11,058 रह गए हैं। फिलहाल देश में सक्रिय मामले अब कुल मामलों का महज 0.03 फीसदी ही बचे हैं।