स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पंजाब किंग्स के द्वारा दिए हुए 198 रन का लक्ष का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने शुरुआती तीन ओवरों में 25 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। पारी के दूसरे ओवर में रबाडा को रोहित शर्मा ने दो चौके लगाए और उनके बल्ले से काफी तेजी से रन निकल रहे हैं। पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल जितना जल्दी हो सके रोहित का विकेट चटकाना चाहेंगे। इस वजह से उन्होंने रबाडा को एक बार फिर गेंद थमाई है।