स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीन आरोपियों को रांची व्यवहार न्यायालय स्थित पोक्सो स्पेशल कोर्ट ने 20 साल की कठोर करावास की सजा सुनाई है। इसके अलावा उनपर 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माने की राशि नहीं देने पर सभी को 6 माह अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से 10 लोगों की गवाही कराई गई। जिसके आधार पर कोर्ट ने तीनों आरोपी को दोषी पाया और सजा सुनाई।