त्रिकूट हादसे को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच राजनीति तेज

author-image
New Update
त्रिकूट हादसे को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच राजनीति तेज

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: त्रिकुट रोपवे हादसे को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच राजनीति भी तेज हो गई है। सांसद निशिकांत दुबे ने रोपवे के संचालन और इसके मेंटेनेंस के साथ-साथ पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने त्रिकूट पर्वत जैसे संवेदनशील हादसे मामले को लेकर कहा कि देवघर के उपायुक्त के ऊपर करवाई होनी चाहिए। घटनास्थल पर पहुंचे जामताडा से कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने कहा की इस समय हम राजनितिक नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने सीधे-सीधे पूरे मामले को लेकर गोड्डा सांसद पर हमला बोलते हुए सांसद निशिकांत दुबे की गिरफ़्तारी का मांग किया। हादसे को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार से मांग रखी कि मृतक परिवार को 5 लाख की आर्थिक मदद करे और सरकार पीड़ित परिवार को एक एक नौकरी देने का काम करे।