टीएमसी पर भाजपा बूथ एजेंट को पीटने का लगा आरोप

author-image
New Update
टीएमसी पर भाजपा बूथ एजेंट को पीटने का लगा आरोप

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: भाजपा के जामुड़िया ब्लॉक 2 के मंडल अध्यक्ष गौतम मंडल को बुरी तरह से पीटा गया भाजपा की तरफ से इस घटना के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। मंगलवार को हुए आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में गौतम मंडल जामुड़िया विधानसभा के 182 नंबर बूथ चिचूड़िया आर एन कॉलोनी मैं पोलिंग एजेंट थे। घायल अवस्था में गौतम मंडल को बहादुरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया इस संदर्भ में भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पाल ने पुलिस प्रशासन की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि आज बंगाल में पुलिस नाम की कोई चीज नहीं है जो है वह टीएमसी का काडर है उन्होंने कहा कि जामुड़िया ब्लॉक 2 के मंडल अध्यक्ष गौतम मंडल पोलिंग एजेंट थे खाना खाने के लिए वह बाहर निकले थे तब टीएमसी के गुंडों ने उनकी लाठी डंडों से बेरहमी से पिटाई की उन्होंने बताया कि उनकी हालत काफी गंभीर है उनको किसी बड़े अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए ले जाया जा रहा है।

 इस मामले में शुभेंदु अधिकारी से वीडियो कॉलिंग के जरिए बात हुई है उन्होंने आश्वासन दिया है कि गौतम मंडल का इलाज किसी बड़े अस्पताल में किया जाएगा शुभेंदु अधिकारी ने उनकी पत्नी को आश्वस्त किया और कहा कि गौतम मंडल के प्राथमिक उपचार के बाद उनको दुर्गापुर लाया जाए उनका वहां बेहतर से बेहतर इलाज करवाया जाएगा।