टोनी आलम, स्टाफ रिपोर्टर : जामुड़िया के टीएमसी नेता पिंटू दत्ता ने कहा कि यह एक औद्योगिक क्षेत्र है जहां स्वाभाविक रूप से गर्मी ज्यादा पड़ती है। इसे देखते हुए आज यहां आने वाले मतदाताओं को गुड बताशा और पानी मुहैया कराया गया। उन्होंने कहा कि घर में जब कोई मेहमान आता है तो उसको सिर्फ पानी नहीं दिया जाता उसके साथ गुड बताशा भी देते हैं। यही वजह है कि आज यहां आने वाले मतदाताओं को गुड बताशा और पानी दिया गया। उन्होंने आशा जताई कि आसनसोल की जनता ने 2014 2019 में जो गलती की थी इस बार उसको वह नहीं दोहराएंगे और शत्रुघ्न सिन्हा लाखों वोटों से जीतेंगे। वहीं विपक्ष द्वारा टीएमसी पर डर का माहौल बनाए जाने के आरोपों को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि उनको पता है कि वह चुनाव हार जाएंगे यही वजह है कि वह इस तरह के झूठे और बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।