अब डिग्री के साथ डिप्लोमा कोर्स भी कर सकेंगे

author-image
New Update
अब डिग्री के साथ डिप्लोमा कोर्स भी कर सकेंगे

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ट्रिपल आईटी के निदेशक प्रो. अरविंद चौबे ने कहा कि विटी रिसर्च फाउंडेशन के तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत होगी। भागलपुर ट्रिपल आईटी में डिग्री के साथ-साथ छात्रों को डिप्लोमा कोर्स कराएगा। इसको लेकर भागलपुर ट्रिपल आईटी और विटी रिसर्च फाउंडेशन के बीच समझौता हुआ है। यह 12 माह का कोर्स होगा अक्टूबर से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत होगी। ट्रिपल आईटी से छात्रों को एक साथ डिग्री और डिप्लोमा की डिग्री मिलेगी। इसमें ट्रिपल आईटी में पढ़ाई करने वाले छात्र सहित दूसरे इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र भी शामिल हो सकते हैं। वहीं, विटी रिसर्च फाउंडेशन के कुंदन कुमार लाल ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के तहत डिप्लोमा कोर्स चलाया जाएगा। इंजीनियरिंग के छात्र डिग्री की पढ़ाई के साथ-साथ ऑनलाइन डिप्लोमा कोर्स भी कर सकेंगे। इससे आगे प्लेसमेंट में छात्रों को काफी मदद मिलेगी।