New Update
/anm-hindi/media/post_banners/LUo1pjrErw3ngn2eSSzm.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: देवघर से 22 किलोमीटर दूर त्रिकूट में रोपवे की रोप टूटने से हुए हादसे में अब तक 38 लोगों को बचा लिया गया है। लेकिन अब भी लगभग 12 लोग फंसे हुए हैं। सोमवार को सेना के हेलिकॉप्टर की मदद से बचाने का अभियान जारी है। इसी रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक हादसा हो गया। दरअसल एक शख्स को ट्रॉली से निकालकर हेलीकॉप्टर के अंदर लिया जा रहा था। तभी शख्स का हाथ छूट गया और वो नीचे खाई में गिर गया। हेलीकॉप्टर से गिरे शख्स की मौत हो गई है।