ज़िला जज ने किया मेडिएशन सेन्टर का उद्घाटन

author-image
New Update
ज़िला जज ने किया मेडिएशन सेन्टर का उद्घाटन

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आसनसोल को महत्व देते हुए पश्चिम बर्द्धमान का गठन 7 अप्रैल 2017 को किया था। ज़िले का मुख्यालय होने के कारण 2017 के बाद से ही आसनसोल में लगातार विकास कार्य हो रहे है। आप को बता दे राज्य के कानून मंत्री मलय घटक का आसनसोल के चौतरफा विकास में बड़ा योगदान है। आसनसोल में डिस्ट्रिक्ट जज, सीबीआई कोर्ट, उपभोक्ता अदालत सहित पोक्सो कोर्ट, नारकोटिक्स कोर्ट जैसे बहुत सारे कोर्ट शुरू किया गया है। पश्चिम बर्द्धमान ज़िला जज ने आसनसोल की इस उन्नति में एक पंख और जोड़ते हुए डिस्ट्रिक्ट जज कोर्ट परीसर स्थित क्रिमिनल कॉर्ट बिल्डिंग में मेडिएशन सेन्टर का उद्घाटन किया। आप को बता दे पश्चिम बर्द्धमान ज़िला जज श्री सुनिर्मल दत्ता ने फीता काटकर मेडिएशन सेन्टर का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि मेडिएशन सेन्टर होने से शिल्पांचल के लोगो को बहुत फायदा होगा और बहुत सारे मामलों का निपटारा होगा। इस दौरान उनके साथ एडीजे 1 श्री मनोज कुमार प्रसाद, एडीजे 2 श्रीमती शरण्या सेन प्रसाद, एडीजे 4 श्री साकेत कुमार झा, एडीजे स्पेशल श्रीमती रत्ना रॉय बिस्वास, पश्चिम बर्द्धमान डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी की सचिव श्रीमति लीला लामा मौजूद थी। उद्घाटन के दौरान आसनसोल कोर्ट के कई अधिवक्ता भी उपस्थित थे।