New Update
/anm-hindi/media/post_banners/2c8jR5Fs50wYBEjhszTv.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारत में जब 'नमक आंदोलन' हुआ तो लोगों को पता चला कि नमक बनाने की असली कीमत कितनी ज्यादा चुकानी पड़ती है। पर क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे कीमती नमक कितने रुपयों का है? अगर आपको दुनिया के सबसे महंगे नमक का दाम पता चल जाए तो आप खाने में नमक का इस्तेमाल जरूर छोड़ देंगे। चलिए अब आपको बताते हैं कि कोरियन बैम्बू नमक के नाम से फेमस इस नमक की कीमत कितनी है। भारत में 1 किलो नमक के पैकेट की कीमत 20-25 रुपये होती है मगर कोरियन बैम्बू के 240 ग्राम पैकेट की कीमत 7 हजार रुपये से ज्यादा है। इस हिसाब से 1 किलो के पैकेट की कीमत 35 हजार रुपये से ज्यादा है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)