स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय बाजार में भी गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स की हफ्ते के पहले दिन लाल निशान में शुरुआत हुई है। आज प्री-ओपनिंगर मार्केट में भी कमजोरी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 423.48 अंक यानी 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 59,023.70 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 105.65 अंक यानी 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 17,678.70 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।