स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कर्नाटक के जेजे नगर में 22 वर्षीय चंद्रू हत्याकांड की जांच सीआईडी को सौंप दी गई है। इसको लेकर आज सरकार की तरफ से आदेश भी जारी कर दिए गए है। सूत्रों के मुताबिक, चंद्रू की कुछ मुस्लिम युवकों ने हाल में कथित रूप से चाकू मारकर हत्या कर दी थी। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बताया कि इस मामले में पुलिस महानिदेशक और बेंगलुरु पुलिस आयुक्त से बात की है। इसके बाद जांच सीआईडी को सौंपने का फैसला किया गया।