/anm-hindi/media/post_banners/w9prEfQnoxVtk6YuiExG.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: दुर्गापुर का कविगुरु इलाका चंद घंटों की बारिश में डूब गया। कविगुरु क्षेत्र के सब्जी व्यापारी खासे संकट में हैं। कबीगुरु क्षेत्र की महत्वपूर्ण सड़क के किनारे बनी सब्जी मंडी हर बरसात में पानी के नीचे चली जाती है। महत्वपूर्ण कबीगुरु क्षेत्र की सड़कों पर वाहनों की आवाजाही में दिक्कत होती है। मंगलवार सुबह से ही कई दैनिक यात्रियों, व्यापारियों और खरीदारों को काफी परेशानी हुई है। सब्जी व्यापारियों ने शिकायत की कि जल निकासी की जर्जर व्यवस्था के कारण क्षेत्र जलमग्न हो रहा है। बारिश के पानी में पुरा इलाका तालाब मे बदल जाता है। स्थानीय सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि हर साल बारीश मे यही हाल होता है। दुर्गापुर के अंबुजा सेल इलाके से आए पानी के कारण यहां जलजमाव होता है। सब्जी विक्रेताओ ने कहा कि एक तो कोरोना के कारण वैसे ही दोपहर 12 बजे तक ही दुकान खोल सकते हैं ऐसे मे पानी के कारण सब्जी नष्ट होने से उनको भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)