एएनएम न्यूज़, एंटरटेनमेंट ब्यूरो: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की तारीख पर कंफ्यूजन बरकरार है। शादी की तारीखों को लेकर रोज नए अपडेट सामने आ रहे हैं। शादी की तारीख को लेकर रणबीर और आलिया ने चुप्पी साध रखी है। दोनों में से किसी ने भी शादी की तारीख को लेकर ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है। वही आलिया के अंकल रोबिन भट्ट ने शादी की तारीख को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि रणबीर और आलिया की शादी 14 अप्रैल को होगी। जबकि 13 अप्रैल को मेहंदी का फंक्शन होगा। इस खबर के सामने आने के बाद से कंफर्म माना जा रहा था कि शादी 14 अप्रैल को ही होगी।