'लॉन्ग लाची' का भोजपुरी वर्जन रिलीज

author-image
New Update
'लॉन्ग लाची' का भोजपुरी वर्जन रिलीज

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पंजाबी गाना लौंग इलायची सबसे हिट गानों में से एक हैं। इस गाने ने रिलीज के साथ ही यूट्यूब के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। अब इसी गाने को और भी खास तरीके से लेकर आई हैं भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह। जी हाँ अक्षरा सिंह ने लौंग इलायची गाने का भोजपुरी वर्जन रिलीज किया। इस गाने के बोल हरमनजीत और अजित मंडल के हैं। म्यूजिक दिया है विनय विनायक ने। वही इस गाने के कोरियोग्राफर मुदस्सर खान हैं। इस सॉन्ग में अक्षरा सिंह की अदाएं और ग्लैमरस अंदाज देखने वाला है। यहां देखिए पूरी वीडियो-