स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: नौ ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने दो विकेट गंवाकर 63 रन बना लिए हैं। फिलहाल अंबाती रायुडू 13 गेंदों पर 13 रन और मोईन अली 17 गेंदों पर 19 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच 20 प्लस रन की साझेदारी हो चुकी है। आउट ऑफ फॉर्म चल रहे ऋतुराज गायकवाड़ इस मैच में भी फेल रहे। उन्हें टी नटराजन ने बेहतरीन इन स्विंग गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। वहीं, उथप्पा को वॉशिंगटन सुंदर ने पवेलियन भेजा था।