स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत में कोविड के डेली मामलों में शनिवार या 9 अप्रैल, 2022 को कल यानी शुक्रवार को दर्ज हुए नए मामलों के मुकाबले बढ़ोतरी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, आज सुबह तक पिछले 24 घंटों में 1,150 नए मामले दर्ज हुए हैं। शुक्रवार को एक दिन में दर्ज होने वाले नए मामलों की संख्या 1,109 थी।