ICSE Term 2 Exam: 10वीं के लिए जारी हुए दिशा-निर्देश

author-image
New Update
ICSE Term 2 Exam: 10वीं के लिए जारी हुए दिशा-निर्देश

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सीआईएससीई बोर्ड ने आईसीएसई टर्म 2 परीक्षा के संबंध में कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

1- सभी स्टूडेंट्स को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

2- सुबह 10:50 बजे प्रश्न पत्र बांट दिए जाएंगे और परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू होगी।

3- हर विषय का पेपर 90 मिनट में पूरा करना होगा।

4- प्रश्न पत्र में पूछे गए प्रश्नों की संख्या के अनुसार ही जवाब दें।

5- आंसर शीट के टॉप पर दी गई जगह पर अपने नाम का हस्ताक्षर करना होगा. उसके अलावा ऊपर की शीट पर कुछ भी न लिखें।

6- आंसर शीट में अपना यूआईडी (विशिष्ट पहचान संख्या), रोल नंबर और सब्जेक्ट का नाम जरूर लिखें।

7- आंसर शीट में सिर्फ ब्लैक और ब्लू बॉलपॉइंट पेन से ही लिखें।

8- हर उत्तर पुस्तिका के दोनों किनारों पर एक मार्जिन छोड़ते हुए लिखें। सभी सवालों के जवाब नए पेज पर लिखें।

9- जिन विषयों में ग्राफ या डायग्राम बनाना हो, उन्हीं पेपर में ड्रॉइंग के सामान और रंगीन पेंसिल लेकर जाएं।

10- परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या गैजेट्स लेकर न जाएं।

11- पहली आंसर शीट के सभी पेजों को पूरा भरने के बाद ही दूसरी आंसर शीट दी जाएगी।