स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक वी.एस. पठानिया, पीटीएम, टीएम और आईजी श्री एम.वी. पाठक, पीटीएम, टीएम आज राजभवन, कोलकाता में राज्यपाल से मिले। धनखड़ ने प्राकृतिक आपदाओं के दौरान अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए आईसीजी की भी सराहना की। पठानिया ने जीयूवी को विभिन्न परिचालन पहलुओं और देश और उसके आसपास बल द्वारा हाल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।