तेजी से फैल सकता है नया वेरिएंट XE

author-image
New Update
तेजी से फैल सकता है नया वेरिएंट XE

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: क्या कोरोना का नया वेरिएंट XE भारत में फिर से संक्रमण बढ़ा सकता है? क्या ये वेरिएंट फिर से कोरोना लहर ला सकता है? जानकारों की मानें तो वेरिएंट के बारे में जो जानकारी है उसके मुताबिक वो ओमिक्रोन से ज्यादा तेजी से फैलता है लेकिन घातक नहीं है। वहीं भारत में इसका सिर्फ एक मामला सामने आया है। वहीं भारत में ज्यादातर लोगों को वैक्सीन लग चुकी और बड़ी आबादी को पहली दो लहर में संक्रमण हो चुका है। ऐसे में भारत में इसका खतरा कम है. हालांकि वैक्सीन और कोविड नियमों का पालन करते रहें।

 

भारत में 4 अप्रैल को 715 दिनों बाद एक हजार से कम कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए, लेकिन उसके बाद अभी भी एक हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस रोज रिपोर्ट हो रहे हैं। लेकिन अभी फिर से एक हजार से ज्यादा केस अभी भी रिपोर्ट हो रहे हैं। इसी बीच दुनिया में कोरोना के एक और वेरिएंट XE सामने आया है। जिसके बारे में कहा जा रहा है कि ये ओमिक्रोन से ज्यादा तेजी से फैलता है। इस वेरिएंट के कुछ मामले यूके में सामने आए। ऐसे में फिर से संक्रमण का डर बढ़ रहा है लेकिन क्या भारत में इसके चलते फिर से संक्रमण के मामले बढ़ेंगे। इस पर जानकारों के मुताबिक भारत में अभी चिंता की बात नहीं है। जानकारों ने इसके पीछे दो बड़ी वजह बताई है, जिसमें पहली हर्ड इम्यूनिटी और दूसरी कोरोना टीकाकरण है।