मोमबत्ती जलती है तो मोम कहां चला जाता है?

author-image
New Update
मोमबत्ती जलती है तो मोम कहां चला जाता है?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: कोई भी चीज जब जलती है तो उसकी राख बच जाती है लेकिन जब मोमबत्ती जलती है तो इसका मोम करीब-करीब गायब ही हो जाता है। लेकिन क्या आप जानते है ऐसा क्यों होता है? दरअसल मोम HNP यानि हाई नार्मल पैराफिन है, जो हाई कॉर्बन चैन का एक रूप होता है, जिसमें हाइड्रोजन और कॉर्बन की लंबी चैन होती है। मोमबत्ती का जलना रासायनिक व भौतिक दोनों तरह का परिवर्तन है। मोमबत्ती जब जलती है तो ये उष्मा, प्रकाश और गैसों में बदलती है। हालांकि मोमबत्ती के पूरा जलने के बाद कुछ मोम द्रव अवस्था में नीचे बचा रह जाता है। वैसे एक बड़ी मोमबत्ती का सिर्फ 5 फीसदी ही भाग बच पता है।