अग्निमित्रा पाल के समर्थन में आदिवासी को लेकर एक बैठक

author-image
New Update
अग्निमित्रा पाल के समर्थन में आदिवासी को लेकर एक बैठक

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: गुरुवार को आसनसोल नगर निगम के जामुड़िया बोरो एक अन्तर्गत वार्ड संख्या नौ के जोवा आर्ट पाड़ा में भाजपा की उम्मीदवार अग्निमित्रा पाल के समर्थन में आदिवासी को लेकर एक समुदाय बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए झारखंड के पुर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरानडी जिन्हे पहुचते ही उनका स्वागत आदिवासी परम्परा के साथ किया गया। समुदाय बैठक के दौरान उन्होंने ने कहा कि आसनसोल लोकसभा चुनाव में यहाँ से भाजपा की शानदार जीत हुई है ओर इस उप निर्वाचन में भी स्थानिये भाजपा उम्मीदवार को बड़े बहुमत के साथ जीत हासिल करेगी। यहाँ पर तृणमूल ने जीसे अपना उम्मीदवार इस चुनाव में किया है उन्हे आसनसोल के जनता के बारे में क्या जानकारी होगी यहाँ पर तृणमूल के सरकार में अपना मतदान करने से रोका जा रहा है अभी से ही तृणमूल के लोगों दवारा ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं को धमकाया जा रहा है।

लेकिन इस चुनाव में यहाँ के जनता तृणमूल को करारा जवाब देगा मौके पर एसटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष खुदीराम टुडु झारखंड के विधायक अपरनासेन गुप्ता सुकमुनी टुडु प्रतिमा बाउरी, समेश राही, संजय झा, सभापति सिंह, प्रमोद पाठक संतोष सिंह साधन माजी निरंजन सिंह बृजमोहन पासवान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बेशक शत्रुघ्न सिन्हा भारत माता के संतान है लेकिन रही बात आसनसोल की तो आसनसोल की जनता के लिए उन तक पहुंचना भगवान को पाने से भी ज्यादा मुश्किल हो जाएगा उन्होंने कहा कि वह शत्रुघ्न सिन्हा को व्यक्तिगत रुप से जानते हैं जो इंसान 12 1 बजे से पहले सोकर नहीं उठते जनता के सेवा क्या करेंगे बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आसनसोल की सीट भाजपा की रही है और इस चुनाव में भी यहां की जनता भाजपा को ही चुने की वही अनुब्रता मंडल को टीएमसी द्वारा चुनाव का प्रभारी बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि कोई भी दल किसी का भी चुनाव का दायित्व दे सकती है लेकिन आखिरकार मतदान जनता को करना है उन्होंने कहा कि अब जनता जितनी जागरुक हो चुकी है कि कोई भी उनको वर्ग लाके या डरा धमका के अपने पक्ष में मतदान नहीं करवा सकता।